Illegal firecracker factory:लखनऊ की अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट के बाद यूपी डीजीपी ने पूरे प्रदेश में पटाखा फैक्टरियों और गोदामों पर विशेष अभियान चलाने की बात कही है।
डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर प्रदेश में अवैध पटाखा फैक्टरियों व गोदामों में विस्फोट की घटनाओं की रोकथाम के लिए रविवार से 15 दिन का विशेष अभियान शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन फैक्टरियों को लाइसेंस दिया गया है उन सभी का निरीक्षण संबंधित क्षेत्राधिकारी, एसडीएम, थाना प्रभारी और अग्निशमन सेवा की संयुक्त टीम करे।
उन्होंने मातहतों को निरीक्षण की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही दस्तावेजों के सत्यापन के भी निर्देश दिए हैं। कहा, आकस्मिक आग की दुर्घटनाओं, खासकर रासायनिक आग से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक निरीक्षण में दुर्घटनाओं के समय काम करने वाले कर्मचारियों और प्रबंधन की तैयारियों की भी गहनतापूर्वक जांच करने को कहा है। कहा, निरीक्षण में बाल श्रम पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करें। किसी भी अवैध कारखानों, भंडारण, अवैध विक्रय, परिवहन की जानकारी के लिए राजस्व अधिकारियों, संबंधित थाना और स्थानीय सूचना इकाई से गोपनीय रूप से जानकारी जुटाते रहें। साथ ही उनके खिलाफ केस दर्ज कराके उन्हें बंद कराएं।