Nepal Gen-Z protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि आगजनी और झड़पों की अलग-अलग घटानाओं में 400 से ज्यादा लोग घायल हैं।
नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध और कथित भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर नेपाली भाषा में ही नेपाल के लोगों के लिए एक संदेश लिखा है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने के बाद उन्होंने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में नेपाल की वर्तमान स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाली भाषा में लिखा- “आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है। यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि इसमें अनेक युवाओं की जान गई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के अपने सभी भाई-बहनों से विनम्र अपील करता हूं कि वे शांति-व्यवस्था बनाए रखें.”।