उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

अनियंत्रित होकर खंती में पलटी रोडवेज बस, पांच लोगों की दर्दनाक मौत; दस गंभीर

राजधानी में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है। कई लोग दबे बताए जा रहे हैं। पुलिस रेस्क्यू करने में जुटी है।

काकोरी में बेहता नदी पुल के पास बृहस्पतिवार देर शाम तेज रफ्तार बस गड्ढे में पलट गई। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। बस में कुल 44 यात्री सवार थे। इनमें चालक व परिचालक समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी काकोरी में प्रारंभिक इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।बच चालक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि वह हरदोई से लखनऊ लौट रहे थे। हादसे में घायल परिचालक मो. रेहान के मुताबिक बृहस्पतिवार देर शाम करीब सात बजे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-टैंकर सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी बीच वहां से गुजर रही रोडवेज बस ट्रैक्टर-टैंकर से टकरा कर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। रफ्तार में होने के कारण बस ने आठ बार पलटी खाई। बस के पहिए ऊपर हो गए थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर टिकैतगंज गांव के ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस के घटना की सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद बस को सीधा किया गया। इसके बाद बस के भीतर फंसे लोगों को निकालने की कवायद शुरू की गई। बस के भीतर कई लोग दबे हुए थे। जेसीबी और क्रेन की मदद से बस के हिस्से को काटा गया। घटना की जानकारी पाकर डीएम, पुलिस आयुक्त, कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ भी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई।

Related posts

उन्नाव में महिला लेखपाल 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

Samagra Vichar

Novelty purses, pocketbooks, handbags are fashion trend

Admin

What is lampshading? The leggy fashion trend, explained

Admin

Leave a Comment