लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर कनाडा में वारदात को अंजाम दिया है। दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग ने पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग की है।
कनाडा में एक बार फिर से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। इस बार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है। लॉरेंस गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी का कहना है कि पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हमला किया गया है। यह नट्टन को सिर्फ चेतावनी देने के लिए किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस गैंग का कहना है कि उनकी पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन से कोई निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन फायरिंग का मकसद नट्टन को सख्त चेतावनी देना है।लॉरेंस गैंग का कहना है कि नट्टा की सिंगर सरदार खेहरा से नजदीकी बढ़ गई है और वे लोग सरदार खेहरा को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
सोशल मीडिया के जरिए वारदात की ली जिम्मेदारी
लॉरेंस गैंग कनाडा में अभी तक कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी ली। लॉरेंस गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने पोस्ट में लिखा, ”सत श्री अकाल! मैं गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) बोल रहा हूं, गायक चन्नी नट्टन के घर पर जो फायरिंग हुई थी, उसका कारण सरदार खेहरा है ।अगर किसी सिंगर ने सरदार खेहरा के साथ काम किया या फिर संबंध रखा तो वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा।सरदार खेहरा को हम आगे भी नुकसान पहुंचाएंगे। चन्नी नट्टन से हमारी नीजी दुश्मनी नहीं है.” । गोल्डी ढिल्लों को लॉरेंस गैंग का सबसे अहम सदस्य माना जाता है।वह कई हमले करवा चुका है।
कनाडा में लॉरैंस गैंग का आतंक
कनाडा में अपराधियों का आतंक बढ़ गया है। बीते दिनों पंजाबी सिंगर तेजी कहलों के घर पर फायरिंग हुई थी। कहलों के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली थी। वहीं भारत के दिग्गज कलाकार कपिल शर्मा के कैफे पर भी फायरिंग की घटना सामने आई थी।