बड़ी खबर

कुरनूल बस हादसे में 20 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने की मुआवजे की घोषणा, राष्ट्रपति ने भी जाहिर किया दुख

Andhra Pradesh Bus Accident: प्रधानमंत्री मोदी ने कुरनूल में हुए बस हादसे पर दुख जाहिर किया. उन्होंने इसके साथ ही मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की ।

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हैदराबाद-बेंगलुरू हाईवे पर शुक्रवार (24 अक्टूबर) सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिसकी वजह से अभी तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने इसके साथ ही मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी संवेदना व्यक्त की है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल का नुकसान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.” ।

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी पर संवेदना व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई दुखद बस आग दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” ।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं’’। प्रधानमंत्री ने मुआवजा राशि की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे’’।

यह भीषण दुर्घटना कुरनूल जिले के कल्लूर मंडल के चिन्नाटेकुर गांव के पास हुई, जब एक निजी वोल्वो बस में आग लग गई। बस बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही थी। इसी बीच अचानक से बस में आग की लपटें उठीं।अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “इतने सारे लोगों की जान जाना वाकई दिल दहला देने वाला है’’।

 

 

Related posts

NCERT: एनसीईआरटी का बड़ा निर्णय! अब दाखिला और सरकारी नौकरियों के लिए प्रमाणपत्रों को दी जाएगी समकक्ष मान्यता

Samagra Vichar

लखनऊ से गाजियाबाद तक… 24 घंटे में 14 एनकाउंटर, लॉरेंस का गुर्गा ढेर

Admin

यूपी: प्रदेश की 1.86 करोड़ माताओं-बहनों को कल मिलेंगे दो मुफ्त एलपीजी रिफिल सिलेंडर, जानिए कैसे लें ये सुविधा

Samagra Vichar

Leave a Comment