नेपाल में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी युवाओं ने नेपाल के पीएम, राष्ट्रपति संसद भवन समेत कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की है।
नेपाल की सड़कें आग का गोला बन चुकी हैं। Gen-Z युवाओं का गुस्सा भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ उफान पर है। देश की राजधानी काठमांडू से लेकर कई इलाकों तक हिंसा की लपटें फैल चुकी हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों, नेताओं के घरों और संसद पर हमला बोल दिया है। चलिए जानते हैं नेपाल में Gen-Z ने कहां-कहां लगाई आग?
बता दें कि नेपाल में अब तक 19 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, सैकंडों घायल हैं. कर्फ्यू के बावजूद युवा सड़कों पर उतर आए हैं ।
सबसे बड़ा हमला काठमांडू की संसद भवन पर हुआ , हजारों प्रदर्शनकारी Gen-Z युवाओं ने संसद भवन में आग लगा दी। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को भी आग के हवाले कर दिया। काले धुएं की लपटें आसमान छू रही थीं। कई जगहों पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई लेकिन भीड़ को काबू नहीं किया जा सका।