सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा-व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। भाजपा की गलत नीतियों ने छात्रों और नौजवानों का भविष्य खराब कर दिया है। शिक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ कभी नहीं हुआ जैसा भाजपा सरकार में हो रहा है।अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि अब-जब मुख्यमंत्री एसआईआर की तर्ज पर विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में टीआईआर (थ्रो इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट) लाने का आदेश दे रहे है तो सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर की भी जांच हो, जो संगी साथियों की पर्ची के लेनदेन से पदों पर बैठे है।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के वित्तीय अनियमितताओं और परीक्षा संबंधी घोटालों की भी जांच हो। शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण घपले की भी जांच हो। शिक्षा व्यवस्था में तभी सुधार होगा, जब भाजपा सरकार सत्ता से बाहर जाएगी। तभी नौजवानों का भविष्य बेहतर बनेगा।