उत्तर प्रदेश

मायावती की सियासी हुंकार! 18 साल बाद लखनऊ में बसपा की महासंकल्प रैली, 10 लाख की भीड़ से दिखायेंगी ताकत

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सियासत में जोरदार वापसी की तैयारी में हैं. नौ अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली ‘महासंकल्प’ रैली के जरिए मायावती अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन करने जा रही हैं. यह रैली कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें पांच से दस लाख समर्थकों के जुटने की उम्मीद है।

.लखनऊ के ‘मान्यवर श्रीकांशीराम स्मारक स्थल’ पर होने वाली इस ‘महासंकल्प रैली’ के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शहर भर में ‘आई लव बीएसपी’ के होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं, जो बसपा के उत्साह को दर्शा रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के कोने-कोने से बसपा कार्यकर्ता और समर्थक बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों के जरिए आठ अक्टूबर को लखनऊ पहुंचना शुरू करेंगे. रमाबाई रैली स्थल पर समर्थकों के ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है.

Related posts

UP: प्रदेश के 48 जिलों में पीईटी शुरू, दो दिन में 25 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम; चलाई गईं अतिरिक्त बस-ट्रेनें

Samagra Vichar

Thong jeans are just the latest weird fashion trend

Admin

What is lampshading? The leggy fashion trend, explained

Admin

Leave a Comment