उत्तर प्रदेश

मायावती की सियासी हुंकार! 18 साल बाद लखनऊ में बसपा की महासंकल्प रैली, 10 लाख की भीड़ से दिखायेंगी ताकत

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सियासत में जोरदार वापसी की तैयारी में हैं. नौ अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली ‘महासंकल्प’ रैली के जरिए मायावती अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन करने जा रही हैं. यह रैली कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें पांच से दस लाख समर्थकों के जुटने की उम्मीद है।

.लखनऊ के ‘मान्यवर श्रीकांशीराम स्मारक स्थल’ पर होने वाली इस ‘महासंकल्प रैली’ के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शहर भर में ‘आई लव बीएसपी’ के होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं, जो बसपा के उत्साह को दर्शा रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के कोने-कोने से बसपा कार्यकर्ता और समर्थक बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों के जरिए आठ अक्टूबर को लखनऊ पहुंचना शुरू करेंगे. रमाबाई रैली स्थल पर समर्थकों के ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है.

Related posts

UP: सीएम योगी बोले- ‘सुरक्षा के माहौल से आता है निवेश, गुंडा टैक्स सपा सरकार का संस्कार था’

Samagra Vichar

UP: सीएम योगी ने खातों में भेजी 297 करोड़ की छात्रवृत्ति, बोले- पहले चयन प्रक्रिया में भेदभाव होता था

Samagra Vichar

UP: ‘पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगी ‘नमो वन’ और ‘नमो पार्क’ की स्थापना…’ सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा

Samagra Vichar

Leave a Comment