विदेश

यूपी: नेपाल से सटे जिलों में घोषित हुआ हाई अलर्ट, पुलिस ने जारी किए

नेपाल में हिंसा भड़कने के बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने यूपी के सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। वहीं, नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है। इसकी जिम्मेदारी एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश को सौंपा गया है।एडीजी अमिताभ ने बताया कि सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस गश्त और निगरानी को सुदृढ़ किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। डीजीपी मुख्यालय की कानून-व्यवस्था शाखा में स्थापित विशेष नियंत्रण कक्ष में तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर दिन-रात संचालित रहेंगे। इसके जरिये लोग सीधे मदद प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को निर्देशित किया गया है कि नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना अथवा पोस्ट की लगातार निगरानी करने के साथ आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्यवाही की जाए।नेपाल के काठमांडू में चल रहे उग्र प्रदर्शन की आग मंगलवार को बहराइच से सटे नेपालगंज तक पहुंच आई। हालात इतने बिगड़ गए कि नेपालगंज प्रशासन को फायरिंग करनी पड़ी। तनाव के कारण भारत-नेपाल सीमा को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। सीमा पर आम आवाजाही पूरी तरह ठप है। नेपाल में फंसे लोगों को पहचान पत्र की जांच के बाद ही भारत में दाखिल होने दिया जा रहा है। नेपाल से लगी पगडंडियों पर नाइट वीजन ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

मंगलवार सुबह से ही नेपालगंज के धंबोजी चौक, बीपी चौक और नगरपालिका कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में युवा जमा हो गए। हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया। सेना और एपीएफ (सशस्त्र पुलिस बल) ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की, जिसके बाद युवाओं ने सड़क पर टायर जलाकर माहौल और गरमा दिया। देर शाम तक नेपालगंज की सड़कें सुरक्षा बलों और युवाओं की झड़प का अखाड़ा बनी रहीं।

नेपालगंज में बवाल बढ़ते ही सीमा पर तैनात एसएसबी और स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई। क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि नेपालगंज में बिगड़े हालात को देखते हुए सीमा को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया। सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। बहराइच के एसपी रामनयन सिंह ने बताया कि नेपाल की स्थिति को देखते हुए सीमावर्ती थाने रुपईडीहा, सुजौली, मोतीपुर और नवाबगंज को अलर्ट किया गया है। लगातार निगरानी की जा रही है।

नेपाली उपद्रवियों की घुसपैठ की कोशिश, एसएसबी और पुलिस ने खदेड़ा

भारत-नेपाल सीमा पर मंगलवार शाम तनाव की स्थिति बन गई। नेपाल के उपद्रवियों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद एसएसबी और पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए उन्हें खदेड़ दिया।

नेपाल के जमुनहा पुलिस चौकी क्षेत्र में उत्पात मचा रहे उपद्रवी लाठी-डंडों से लैस होकर भारतीय सीमा की ओर बढ़ आए। इस बीच सतर्क एसएसबी और पुलिस ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और उपद्रवियों को खदेड़कर सीमा से दूर किया। एसएसबी कमांडेंट गंगा सिंह रावत ने बताया कि सीमा क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए गश्त और निगरानी लगातार बढ़ा दी गई है। सीमा पर किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

Related posts

From Andes to Amazon: trekking through the Bolivian jungle

Admin

Nepal: PM ओली के इस्तीफे के बाद भी नहीं थमी हिंसा, संसद समेत कई इमारतें फूंकीं; शीर्ष नेताओं के साथ मारपीट

Samagra Vichar

Travel News – How this family of 3 can afford to travel the world year-round

Admin

Leave a Comment