उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

यूपी वाले हो जाएं सावधान, गाड़ियों से हटवानी पड़ेंगी ये चीजें नहीं तो हो जाएगा चालान, जानें- पूरी खबर

UP News: उत्तर प्रदेश में गाड़ियों पर जातिवादी शब्द लिखवाने वाले अगर सावधान नहीं हुए तो उन पर चालान की कार्रवाई हो सकती है। योगी सरकार ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में जातिगत भेदभाव समाप्त करने के लिए पुलिस के अभिलेखों के साथ एवं सार्वजनिक स्थानों पर जाती अंकित करने पर रोक लगा दी गई है। जहां एक तरफ प्रदेश से लेकर देश के सियासत में जातीय मुखरता चल रही है उस बीच यूपी में अहम दस्तावेजों से जाति को डिलीट करने का या आदेश जारी किया गया है। यह शासनादेश उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जारी किया. यह शासनादेश इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार को दिए गए निर्देश के बाद जारी किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि पुलिस रिकॉर्ड और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के नाम के साथ जाति के उल्लेख पर रोक लगाई जाए।

इस शासनादेश में वाहनों, सार्वजनिक स्थानों पर जाति का नाम या जाति के नाम का स्लोगन स्टीकर लगाने वालों पर केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं की तहत चालान किया जाएगा। वहीं जाति वाले साइन बोर्ड या घोषणाओं को भी तत्काल हटाया जाए। साथ ही कोर्ट ने शासनादेश में यह भी कहा गया है कि भविष्य में ऐसा कोई भी बैनर पोस्टर ना लगे।

FIR की कॉलम से हटाया जाएगा जाति का कॉल

शासनादेश के मुताबिक पुलिस की ओर से दर्ज की जाने वाली FIR में जाति कॉलम हटाया जाएगा। शासनादेश में कहा गया है की क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टमस पर प्रयोग किया जा रहे हैं प्रारूपों में अभियुक्तों की जाति अंकित किए जाने संबंधी फील्ड को डिलीट करने के लिए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो से पत्राचार किया जाए। वही आगे अब आने वाले समय में अभियुक्त के पिता के साथ उसके माता का भी नाम अंकित किए जाने की बात कही गई है और जब तक NCRB की ओर से CCTNS पोर्टल पर यह व्यवस्था नहीं की जाती तब तक जाति संबंधी कलम को खाली छोड़ जाएगा।

इस आदेश के मुताबिक थानों के नोटिस बोर्ड पर भी अभियुक्तों के नाम के साथ उनकी जाति का उल्लेख नहीं किया जाएगा और बरामदगी के अलावा पंचनामा, गिरफ्तारी मेमो और व्यक्तिगत तलाशी मेमो में भी अभियुक्त की जाति का उल्लेख नहीं किया जाएगा। इसमें पुलिस के अभिलेखों में अभियुक्त के पिता के साथ माता का नाम जोड़ा जाएगा।

Related posts

UP : बसपा के पूर्व नेशनल को-आर्डिनेटर जयप्रकाश सिंह की पार्टी में वापसी, इन राज्यों की मिली जिम्मेदारी

Samagra Vichar

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को होंगे रिटायर..अब कौन होगा नया डीजीपी ?

Admin

पीलीभीत से गाजीपुर तक होगी स्वच्छ और अविरल गोमती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Samagra Vichar

Leave a Comment