देश

लेग पीस न दे सका अजमत, गुस्से में नसीम ने पीट पीटकर ले ली जान; पुलिस पर बड़ा आरोप

वलीमा के दौरान शुक्रवार को कहासुनी हो गई। इस पर चार लोगों ने एक किशोर की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मारपीट में उसका चचेरा भाई भी घायल हो गया। घटना से परिजनों में चीखपुकार मच गई। लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पीआरवी को सौंप दिया, जिसे पुलिसकर्मियों ने रास्ते में छोड़ दिया। जानकारी होने पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा करना शुरू कर दिया।

गांव में नूर आलम उर्फ राजा के यहां शादी के बाद दावते वलीमा का आयोजन था यूपी के कन्नौज स्थित तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव में नूर आलम उर्फ राजा के यहां शादी के बाद दावते वलीमा का आयोजन था। इसमें गांव के ही अब्दुल गनी का 14 वर्षीय बेटा अजमत चचेरे भाई साहिल के साथ शाम साढ़े आठ बजे खाना खाने गया था। वहां खाने के दौरान अजमत का गांव के ही नसीम से विवाद हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक नसीम ने साथी अर्जुन, वसीम और हीरो के साथ मिलकर अजमत को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह अचेत होकर वहीं गिर गया।

आरोपी नसीम कोतवाली पहुंचा ही नहीं

साहिल ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी नसीम को पकड़ लिया। उसी समय किसी ने डायल 112 पर कॉल कर दी, तो पीआरवी मौके पर पहुंची और नसीम को गाड़ी में बिठाकर ले गई। उधर, घायल अजमत और साहिल को लेकर परिजन राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने अजमत को मृत घोषित कर दिया। परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। उन्हें पता चला कि आरोपी नसीम कोतवाली पहुंचा ही नहीं है, तो वह मेडिकल कॉलेज में हंगामा करने लगे और पुलिस पर आरोप लगाने लगे।

गांव की स्थिति तनाव पूर्ण

जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना के बाद से गांव की स्थिति तनाव पूर्ण है और वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपी ओर उनके परिजन घरों में ताला डालकर फरार हो गए हैं।

लेग पीस को लेकर वलीमा में हुआ था विवाद

अहेर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी नसीम नशे की हालत में दावत खाने पहुंचा था। अजमत लोगों को खाना परोस रहा था। नसीम ने जब उससे लेग पीस मांगा, तो उसने बताया कि बाल्टी में लेग पीस खत्म हो गया है। इस पर नसीम अजमत को गाली देने लगा। साहिल और अजमत ने नसीम को रोका तो वह हमलावर हो गया है और मारपीट शुरू कर दी। नसीम के साथ आए अन्य युवकों ने भी दोनों को बेहरमी से पीट दिया। अजमत की छाती पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे अनुमान है कि उसने ईंट या अन्य किसी भारी वस्तु से छाती पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश की कोई बात सामने नहीं आई है। कोतवाल संजय शुक्ला ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Fitness Tips – How much exercise you need to be healthy

Admin

आतंकियों की मदद पड़ेगी भारी, जम्मू कश्मीर पुलिस ने 23 मददगारों को किया गिरफ्तार

Admin

देहरादून बवाल: भीड़ से निकला नाबालिग, हाथ में धारदार हथियार, धार्मिक नारे लगाते हुए घर में घुसकर हमले की कोशिश

Samagra Vichar

Leave a Comment