खेल देश बड़ी खबर

विदेशी खिलाड़ी IPL खेलने नहीं आएंगे भारत तो ये कदम उठाएगी BCCI? ये हैं ऑप्शन

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है. जिसके चलते विदेशी खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश लौटना शुरू कर दिया है. लेकिन ये खिलाड़ी वापस भारत नहीं आते हैं को बीसीसीआई कुछ बड़े कदम उठा सकती है.

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर टकराव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान लगातार मिसाइल और ड्रोन से भारत पर नापाक हमले की कोशिश कर दिया है. भारतीय सेना भी उसे मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस तनाव के चलते आईपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बीसीसीआई की ओर से 7 दिन के बाद दोबारा हालात की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही आईपीएल दोबारा शुरू पर फैसला लिया जाएगा. लेकिन खबरें सामने आ रही हैं कि विदेशी खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश लौटना शुरू कर दिया है. ऐसे में वह एक हफ्ते में वापस नहीं आते हैं तो बीसीसीआई को अपने प्लान पर विचार करना पड़ सकता है.

विदेशी खिलाड़ी नहीं आए भारत तो ये करेगी BCCI?

रिपोर्ट्स की माने तो धर्मशाला में कुछ विदेशी खिलाड़ी काफी घबरा गए थे. ऐसे में बीसीसीआई अगर एक हफ्ते के बाद लीग को फिर से शुरू करती है तो विदेशी खिलाड़ी आएंगे या नहीं ये साफ नहीं है. दूसरी ओर विदेशी खिलाड़ियों के बिना सीजन को पूरा करना ना के बराबर है. बिना विदेशी खिलाड़ियों के सभी टीमों की रणनीति गड़बड़ा सकती है. इसका मतलब है कि विदेशी खिलाड़ी और देश के माहौल को देखते हुए बीसीसीआई लीग को एक बार फिर पोस्टपोन कर सकती है. दरअसल, एशिया कप 2025 सितंबर में खेला जाना है. लेकिन भारत-पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए, ये टूर्नामेंट रद्द हो सकता है. यानी बीसीसीआई को आईपीएल पूरा करवाने के लिए ये विंडो मिल सकती है.

दूसरी ओर आने वाले कुछ दिनों तक भारत में हालात ऐसे ही रहते हैं तो बीसीसीआई टूर्नामेंट को दूसरे देश में शिफ्ट करने का प्लान भी बना सकती है. हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि अगर उनसे BCCI बात करें तो वे IPL की मेजबानी करने के लिए तैयार है. इसके अलावा यूएई भी भारत के पास एक ऑप्शन है. इससे पहले भी आईपीएल यूएई में खेला जा सकता है. कोरोना काल के दौरान यूएई ने भी आईपीएल की मेजबानी की थी.

इस परिस्थिति में खिलाड़ियों पर हो सकता है एक्शन

अगर, जल्द ही भारत में सब कुछ सही हो जाता है तो लीग के बचे हुए मैच देश में ही खेले जाएंगे. ऐसे में खिलाड़ी अगर भारत आने से मना करते हैं तो भविष्य में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आईपीएल के नए नियम के अनुसार, टीम में चुने जाने के बाद नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों पर दो सीजन का बैन लगाया जाएगा. इसका मतलब है कि विदेशी खिलाड़ियों को भारत ना आना भारी भी पड़ सकता है.

Related posts

चक्रवात मोंथा का टूटा कहर! आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से दूर हुआ तूफान, हैदराबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Samagra Vichar

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ‘ब्लॉकबस्टर ओपनिंग’, श्रीलंका को 59 रनों से बुरी तरह रौंदा

Samagra Vichar

UP: आज बेसिक-माध्यमिक के शिक्षकों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, टैबलेट भी वितरित करेंगे

Samagra Vichar

Leave a Comment