मनोरंजन

विवादों के बीच इस शो में पहुंचे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, आते ही को-कंटेस्टेंट ने लगाया ये आरोप

हाल ही में ‘राइज एंड फॉल’ रियलिटी शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें 16 कंटेस्टेंट के बीच प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें पवन सिंह भी शामिल हैं। अब अभिनेता और आकृति नेगी के बीच की बातचीत सामने आई है।इन दिनों एमएक्स प्लेयर पर रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और आकृति नेगी के बीच वार्तालाप चल रही है। इसमें आकृति एक्टर पर कुछ आरोप लगाती दिख रही हैं।

आप ऐसे ही श्लो हैं?

एमएक्स प्लेयर पर राइज एंड फॉल शो से जुड़ा एक प्रोमो जारी हुआ है। इसमें भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह आकृति नेगी से परिचय करते नजर आते हैं। एक्टर ने आकृति से उनका नाम पूछा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि क्या अभिनेता ऐसे ही श्लो हैं। आगे आकृति ने कहा, ‘कुछ तो बोलो, मैंने सुना है बिहार के लोग बहुत चटपते होते हैं?’फिल्मों के बारे में पवन सिंह ने पूछा सवाल

आगे दोनों कंटेस्टेंट के बीच सवाल-जवाब का दौर चलता रहता है। पवन सिंह ने पूछा, ‘यहां मुंबई में कबसे हो? कोई फिल्म किए हो?’ इसके जवाब में आकृति नेगी ने कहा, ‘नहीं, लेकिन मन है पर कोई मौका नहीं मिला।

शो के बारे में

‘राइज एंड फॉल’ में 16 कंटेस्टेंट शामिल हैं। इसमें अभिनेता अर्जुन बिजलानी, कुबेर सैत, अहाना कुमरा, धनश्री वर्मा, हास्य कलाकार कीकू शारदा, ट्रांस क्रिकेटर अनाया बांगर, व्लॉगर आरुष भोला और अरबाज पटेल और आकृति नेगी समेत भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह भी इसका हिस्सा हैं। ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर इसे होस्ट कर रहे हैं।

 

Related posts

2 घंटे 12 मिनट की इस फिल्म ने जीता दिल, ‘Saiyaara’ भी इसके सामने पड़ी फीकी

Samagra Vichar

42 साल पुराना सुपरहिट गाना, जितेंद्र ने श्रीदेवी संग डांस कर मचा दिया था तहलका, सुनते ही आप भी लगेंगे थिरकने

Samagra Vichar

Box Office: ‘जॉली एलएलबी 3’ सिर्फ इतना कमाते ही अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्मों में आ जाएगी!

Samagra Vichar

Leave a Comment