पडरौना, निज संवाददाता। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के सभी अध्यापकों के साथ शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोइया को कैशलैस चिकित्सा देने के घोषणा पर जिम्मेदारों ने खुशी जताई है। बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कदम शिक्षा जगत से जुड़े लोगों के लिए सराहनीय है। इससे शिक्षक समेत सभी संवर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। सरकार के इस कदम पर जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश राय, डीसी मनरेगा राकेश, विजय राय प्रधानाचार्य, रामस्वरूप गुप्ता, शैलेन्द्र दत्त शुक्ल, अजय मिश्रा,अर्चना, राजेश गुप्ता, रविंद्र पांडेय, नीरज बंका, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह, प्रभात चन्द राय, रजनीश द्विवेदी, विजय पाल त्रिपाठी, राजेश कुमार, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी नागेंद्र मणि, जिला समन्वयक पंकज गौतम, अखिलेश चौधरी, बलवंत बहादुर, हरेंद्र यादव आदि ने सराहना की है।