मुंबई, समग्र विचार अभिनेता एजाज खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले तो एजाज खान पर ‘हाउस अरेस्ट’ नाम के शो के चलते FIR दर्ज हुई। अभिनेता पर शो के द्वारा अश्लीलता फैलाने का आरोप लगे। इस शो को लेकर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि अब अब एजाज खान के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हो गई है। एजाज खान के खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज किया गया है। एक अभिनेत्री की शिकायत पर चारकोप पुलिस ने एजाज खान के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज किया है।