विदेश

4 साल में भारत के 3 पड़ोसी देशों में ‘तख्तापलट’, युवाओं ने सरका दी सत्ता

नेपाल में Gen-Z के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 9 सितंबर को इस्तीफा दे दिया. इसके बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने इस्तीफा दे दिया. देखा जाए तो बांग्लादेश और श्रीलंका जैसा हाल नेपाल में दिख रहा है, ओली 2024 से सत्ता में आए थे और नेपाली कांग्रेस के समर्थन से चौथी बार पीएम बने थे. हिंसा को लेकर उनपर इस्तीफे का काफी दबाव था. खबर है कि नेपाल के पीएम ओली दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं। तो क्या पीएम ओली नेपाल छोड़कर भाग रहे हैं? क्या नेपाल में युवाओं के प्रदर्शन के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे हाल दिखने वाले हैं। ऐसे कई सवाल हैं जिन्हें टटोलने की जरूरत है चलिए जरा इसे समझते हैं.कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली को नेपाल से ले जाने के लिए एक निजी एयरलाइन, हिमालय एयरलाइंस, को स्टैंडबाय पर रखा गया है। प्रतिबंधों और पुलिस फायरिंग के बावजूद छात्र-युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। आंदोलन सिर्फ सोशल मीडिया बैन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब यह भ्रष्टाचार, बदइंतजामी और लोकतांत्रिक अधिकारों के दमन के खिलाफ एक व्यापक नागरिक असंतोष में बदल गया है।

Related posts

सेकंड वर्ल्ड वार के समय UP में बना था ये हवाई पट्टी; 84 साल पुरानी कहानी

Admin

Flights to these big cities will be mega cheap in November

Admin

Nepal: PM ओली के इस्तीफे के बाद भी नहीं थमी हिंसा, संसद समेत कई इमारतें फूंकीं; शीर्ष नेताओं के साथ मारपीट

Samagra Vichar

Leave a Comment