जितेंद्र अपने दौर के टॉप सितारों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में लगभग सभी हीरोइनों के साथ काम किया. श्रीदेवी के साथ उनकी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ साल 1983 में रिलीज हुई थी. इसका गाना ‘नैनों में सपना’ सुपरहिट हुआ था. 42 साल बाद भी इस गाने का क्रेज कम नहीं हुआ है. ‘नैनों में सपना’ गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था जबकि बप्पी लहरी ने सॉन्ग को कंपोज किया था. जितेंद्र और श्रीदेवी की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी.