देश बड़ी खबर विदेश

J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के टॉप कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

शोपियां एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर से जुड़े बताए जा रहे हैं. इसमें 2 आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है जबकि एक की पहचान नहीं हुई है. शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनकाउंटर में लश्कर का ऑपरेशनल चीफ कमांडर शाहिद कुट्टे मारा गया.

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा जारी सैन्य संघर्ष के बाद अब सीजफायर हो गया है. और वहां पर शांति बनी हुई है, लेकिन जम्मू-कश्मीर की कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में कमी नहीं आई है. घाटी के शोपियां जिले में आज मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में बड़ी कामयाबी हासिल हुई. इस एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर समेत 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया या.

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने जोरदार जवाब दिया. फिर कुछ देर के एनकाउंटर में 3 आतंकवादी ढेर हो गए.

सूत्रों के अनुसार, मारे गए तीनों आतंकी लश्कर के बताए जा रहे हैं. इसमें 2 आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है जबकि एक की पहचान होना अभी बाकी है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल चीफ कमांडर शाहिद कुट्टे मारा गया.

शोपियां जिले के हीरपोरा इलाके का रहने वाला शाहिद कुट्टे पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुट्टे को मारा गिराया गया है. वह 8 मार्च 2023 को लश्कर से जुड़ा था. वह कई गतिविधियों में भी शामिल रहा है. शाहिद पिछले साल 8 अप्रैल को डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें 2 जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे.

BJP सरपंच की हत्या में शामिल था शाहिद

यही नहीं वह अगले महीने 18 मई, 2024 को शोपियां के हीरपोरा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरपंच की हत्या में भी शामिल था. इसके अलावा उस पर इस साल 3 फरवरी कुलगाम के बेहिबाग में एक पूर्व सैन्य कर्मी की हत्या में शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है. बेहीबाग में आतंकवादियों के एक हमले में एक पूर्व सैन्यकर्मी की मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी और भतीजी घायल हो गई थीं.

शोपियां एनकाउंटर में मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार के रूप में हुई है. यह शोपियां के मेलहोरा का रहने वाला था. सूत्रों के अनुसार, वह पिछले साल ही 18 अक्टूबर को लश्कर में शामिल हुआ था. इसी दिन उसने अपने आतंकी साथियों के साथ मिलकर शोपियां के वाची में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या कर दी थी. मारे गए एक अन्य लश्कर के आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है

Related posts

From Andes to Amazon: trekking through the Bolivian jungle

Admin

PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, 40000 करोड़ की देंगे सौगात

Samagra Vichar

शहबाज और मुनीर VS ओवैसी – चीन के विमान से रहीम यार एयरबेस पर उतर पाएंगे

Admin

Leave a Comment