AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को चुनौती दी है. भारत के 10 मई के हवाई हमले के बाद ओवैसी ने सवाल किया कि क्या चीन के विमान रहीम यार खान एयरबेस पर उतर पाएंगे.
AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को चुनौती दी है. पाकिस्तान में भारत ने जो तबाही मचाई उसके बाद ओवैसी ने मुनीर और शहबाज से पूछा कि क्या चीन के विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर लैंड कर पाएंगे.
दरअसल, भारत ने 10 मई को पाकिस्तान में जबरदस्त कार्रवाई करते हुए उसके कई एयरबेस को तबाह कर दिया, जिसमें पंजाब प्रांत में स्थित रहीम यार खान एयरबेस भी शामिल है. पाकिस्तान को चीन के हथियार पर बड़ा घमंड था, लेकिन भारत से तनाव में दिख गया कि चीनी माल की कोई गारंटी नहीं होती. इसी पर तंज कसते हुए ओवैसी ने पूछा कि क्या शहबाज और मुनीर चीनी विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर लैंड करेंगे.