उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

‘तेरी बीवी तो बला की खूबसूरत…’, रोज चिढ़ाते थे दोस्त, पति ने कर डाला ये कांड

उत्तर प्रदेश के बरेली से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक की शादी बेहद खूबसूरत लड़की से हो गई. लेकिन बीवी की खूबसूरती ही उसके लिए परेशानी का सबब बन गई. लोग युवक को चिढ़ाने लगे कि तेरी बीवी तो बहुत सुंदर है. बस फिर क्या था. युवक यह सुन-सुनकर इतना परेशान हो गया कि उसने कुछ ऐसा कर डाला, जिससे गांव वाले भी सन्न रह गए.

हर कोई चाहता है कि उसे परियों सी हसीं दुल्हन मिले. लेकिन कभी-कबार ऐसा हो जाना मुसीबत भी बन जाती है. जी हां, उत्तर प्रदेश के बरेली में खूबसूरत बीवी मिलना, युवक के गले की फांद बन गया. यहां एक युवक को उसकी खूबसूरत पत्नी मिलने पर गांव वाले चिढ़ा रहे थे. बार-बार मजाक उड़ाए जाने से युवक को इतना गुस्सा आया कि वह अपने घर की छत पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा. मामला सिरौली थाना क्षेत्र के चकरपुर गांव का है.

गांव में युवक को लोग मजाक में गुरुदेव कहकर बुलाते हैं. जब गांव वालों ने उसकी पत्नी की खूबसूरती को लेकर बार-बार तंज कसा और ताना मारा, तो गुरुदेव को यह बात बहुत बुरी लग गई. उसने गुस्से में आकर कहा कि अब वह अपनी जान दे देगा. इसके बाद वह सीधे घर की छत पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा.

जैसे ही लोगों को पता चला कि गुरुदेव छत पर चढ़ गया है और कूदने की बात कर रहा है तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों और गांव के कुछ समझदार लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश करने लगी.

5 घंटे तक चला मनाने का सिलसिला

पुलिस और ग्रामीणों ने युवक को नीचे उतरने के लिए लगातार समझाया, लेकिन गुरुदेव किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. वो बार-बार यही कह रहा था कि अब जीने का कोई मतलब नहीं है. सब लोग उसका मजाक उड़ाते हैं. पूरे 5 घंटे तक पुलिस और गांव वालों की कोशिश जारी रही.

रेस्क्यू के लिए बिछाए गए गद्दे और जाल

युवक के किसी भी समय नीचे कूदने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने घर के नीचे गद्दे और जाल बिछवा दिए. यह सब एहतियात के तौर पर किया गया ताकि अगर वह कूदे भी तो जान बचाई जा सके. पुलिस ने बातचीत के साथ-साथ शांत माहौल बनाने की कोशिश की ताकि युवक का गुस्सा शांत हो सके.

Related posts

Listen up: 3 Canadian fashion podcasts you should hear

Admin

UP: सीएम योगी बोले – जीएसटी रिफॉर्म से यूपी के व्यापारियों और ग्राहकों को हुआ सबसे अधिक लाभ

Samagra Vichar

जब सत्ता अपराधियों की ढाल बन जाए तो…’, सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस में राहुल गांधी क्या बोले?

Samagra Vichar

Leave a Comment