राजस्थान के उदयपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहांं एक व्यक्ति ने वृद्धा की हत्या कर दी. इसके बाद उसने उनके सारे गहने उतार लिए और मोबाइल बंद करके सड़क किनारे फेंक दिया. आरोपी ने हत्या को छिपाने के लिए फिल्म दृश्यम से आइडिया लिया. फिर शातिर बनकर से सबूत मिटाने की कोशिश की.
राजस्थान के उदयपुर जिले के फतेहनगर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. फरवरी माह में यहां एक 70 सााल की वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है. इस हत्याकांड की कहानी फिल्मी है. आरोपी ने हत्या को छिपाने के लिए फिल्म दृश्यम से आइडिया लिया. फिर शातिर बनकर सबूत मिटाने की कोशिश की. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रामेश लोहार है.
वहीं मृतक महिला की पहचान चांद बाई के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चांद बाई गांव में ढोल बजाने का काम करती थीं. फरवरी माह में वो लापता हो गई थीं. उनकी गुमशुदगी फरवरी में पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी. शुरुआत में यह मामला एक सामान्य गुमशुदगी का लग रहा था, लेकिन पुलिस ने जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि महिला नौ जनवरी को उसके भाई की तेरहवीं आई थी. वृद्धा चांदी बाई उसकी रिश्तेदार थीं.
आरोपी ने बताया कि वो गहने पहनकर उसके यहां ढोल बजाने आई थीं. इसी दौरान उसने गहनों की लालच में उनकी हत्या की योजना बनाई. फिर उसने 22 फरवरी को चांदी बाई को झांसे में लेकर वैन में बैठाया और कहा कि उन्हें गुंदली में जागरण कार्यक्रम में ढोल बजाने चलना है. गुंदली पहुंचकर, अंधेरा होने के बाद उसने लोहे के पाइप से वृद्धा के सिर पर वारकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने उनके सारे गहने उतार लिए और मोबाइल बंद करके सड़क किनारे फेंक दिया. सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसने शव को पास के डंपिंग यार्ड में ले जाकर आग लगा दी, ताकि शव की पहचान न हो पाए और केस दर्ज ही न हो.
दृष्यम’ जैसी फिल्में और क्राइम सीरियल देखता था आरोपी
इस मामले में जैसे-जैसे साक्ष्य मिले और साजिश की परतें खुलीं और जब आरोपी को पकड़ा गया तो उसने कहा की लाश नहीं है तो केस भी नहीं है. आरोपी की पत्नी ने बताया कि रमेश देर रात तक ‘दृष्यम’ जैसी फिल्में और क्राइम सीरियल देखता रहता था. वह अक्सर कहता था कि अगर लाश नहीं मिले, तो पुलिस केस नहीं बना सकती. पुलिस ने रमेश की निशानदेही पर डंपिंग यार्ड से अधजली हड्डियां, कपाल, दांत और दाढ़ बरामद की.
पुलिस ने क्या बताया?
साथ ही मृतका के बाल और कंकाल के डीएनए का मिलान किया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जली हुई लाश चांदी बाई की ही है. मावली एडीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी चंगेडी फतहनगर निवासी रमेश लोहार ने भी पूछताछ में अक्सर देर रात तक बॉलीवुड की क्राइम फिल्में और सीरियल देखने की बात बताई. दृष्यम फिल्म देखने के बाद उसने सोचा कि अगर लाश ही नहीं होगी, तो केस भी नहीं बनेगा.
आरोपी पर पहले दुष्कर्म का मामला है दर्ज
एडीएसपी ने बताया कि इसी सोच के साथ उसने अपने ही परिवार के एक कार्यक्रम के दौरान वारदात को अंजाम दिया. रमेश ने चांदी बाई के गहने बेचकर कुछ नए जेवर खरीदे थे. पुलिस ने वो जब्त कर लिए हैं. साथ ही हत्या में उपयोग किया गया लोहे का पाना और मोबाइल भी बरामद हुआ है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रमेश लोहार पर पहले से ही फतहनगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है, जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है.