लखनऊ 7 करोड़ के गबन का आरोपी ठेकेदार आजाद सिंह गिरफ्तार। ईओडब्लू टीम ने लखनऊ के आशियाना इलाके से आरोपी ठेकेदार को किया गिरफ्तार। 2012-13 के दौरान जनपद गाजीपुर के भदौरा ब्लाक के 5 स्थलों पर होने थे कई विकास कार्य। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों ने नही किया इन स्थलों का सही से मानकों के तहत पूर्ण कार्य। सरकार को 7 करोड़ की शासकीय धन की पहुचाई थी क्षति। मामले में गाज़ीपुर जिले के थाना गहमर पर कार्यदायी संस्था एंव ठेकेदारों के विरूद्ध कराई गई थी एफआईआर दर्ज।
previous post