खेल

World Boxing Championship: रोमीयू को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं जैस्मिन, मेडल से बस एक कदम दूर

भारतीय मुक्केबाज जैस्मिन लांबोरिया ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने ब्राजील की जुसीलन सेर्कुइरा रोमीयू को 5-0 से हराया। अभिनाश जम्वाल ने भी पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में जीत दर्ज की। हालांकि साक्षी और सनमाचा चानू को हार का सामना करना पड़ा। अब सचिन सुमित नरेंद्र और नीरज फोगाट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।


लिवरपूल, पीटीआई: विश्व मुक्केबाजी कप अस्ताना की स्वर्ण पदक विजेता जैस्मिन लांबोरिया ने ब्राजील की दो बार की ओलंपियन जुसीलन सेर्कुइरा रोमीयू को मात देकर महिला 57 किलोग्राम भारवर्ग में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

जैस्मिन और रोमीयू का आमना-सामना इससे पहले अस्ताना के फाइनल मुकाबले में हुआ था, जिसमें करीबी जंग के बाद भारतीय मुक्केबाज ने जीत दर्ज की थी। लेकिन लिवरपूल में जैस्मिन ने तीनों राउंड में दबदबा बनाए रखते हुए 5-0 से मुकाबला जीता और अब वह विश्व चैंपियनशिप पदक से बस एक जीत दूर हैं।

 

Related posts

कौन हैं टीम इंडिया के कोच अमोल मजूमदार? फाइनल में जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने छुए पैर

Samagra Vichar

एशिया कप का फाइनल नहीं खेल पाएंगे सूर्यकुमार यादव? पाकिस्तान की शिकायत के बाद लगेगा बैन? जानें नियम

Samagra Vichar

9वीं बार एशिया का चैंपियन बना भारत, पहले कुलदीप की तबाही फिर तिलक ने कूटा, हार की हैट्रिक से PAK शर्मसार

Samagra Vichar

Leave a Comment