उत्तर प्रदेश

UP News: बहराइच तक पहुंची नेपालगंज में हो रहे प्रदर्शन की आंच; एसएसबी अलर्ट; बॉर्डर पर पुलिस ने डाला कैंप

नेपालगंज में हो रहे प्रदर्शन की आंच बहराइच तक पहुंच गई है। एसएसबी अलर्ट मोड पर है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बॉर्डर पर कैंप डाल दिया है। आगे पढ़ें और जानें ताजा अपडेट…

यूपी में बहराइच के रुपईडीहा-नेपाल बॉर्डर पर मंगलवार को कुछ लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नेपाल में कई सोशल मीडिया एप बैन किए जाने के विरोध में किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी की। प्रदर्शन नगर पालिका, बीपी चौक व धम्मबोझी चौक पर हुआ। इस दौरान मामला कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। साथ ही आंसू गैस छोड़नी पड़ी।

बताते चलें कि बहराइच से सटे नेपालगंज में प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। बीपी चौक समेत जगह-जगह टायर जलाकर प्रदर्शन को उग्र बनाने की कोशिश की। नेपालगंज के बीपी चौक पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस तरह सरकार ने सुनियोजित तरीके से गोली चलवाई है, वो बेहद निंदनीय है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ओली सरकार की बर्खास्तगी की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि युवाओं पर गोली चलाने का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान कई स्थानों पर पुलिस से नोकझोंक भी हुई। कहा कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक प्रधानमंत्री केपी ओली अपना पद नहीं छोड़ देते। वहीं इस दौरान रुपईडीहा बॉर्डर पर आवागमन बाधित रहा। एसएसबी सर्तक मोड है। पुलिस अधिकारी नेपाल की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए बॉर्डर पर कैंप डाले हुए हैं।

Related posts

मलिहाबाद विधायक जय देवी ने किया रोड का उद्घाटन

Samagra Vichar

BrahMos Missiles: राजनाथ सिंह बोले-पाकिस्तान का हर इंच ब्रह्मोस की रेंज में…ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर था

Samagra Vichar

यूपी में बनेगी व्यापक ‘शहरी पुनर्विकास नीति’ : सीएम योगी बोले- हमारे नगर सिर्फ इमारतें नहीं…पढ़ें पूरा बयान

Samagra Vichar

Leave a Comment