देश

देहरादून बवाल: भीड़ से निकला नाबालिग, हाथ में धारदार हथियार, धार्मिक नारे लगाते हुए घर में घुसकर हमले की कोशिश

Dehradun Violence : सोमवार शाम करीब आठ बजे एक समूह सोशल मीडिया पर हुए पोस्ट के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा था। उनके साथ ही बड़ी संख्या में भीड़ ने पहुंचना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 300 से ज्यादा लोग जमा हो गए। लालपुल से लेकर निरंजनपुर सब्जी मंडी के चौराहे के आसपास के रास्तों पर लंबा जाम लग गया।

सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक कमेंट किए जाने के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने सोमवार रात बाजार चौकी पर हंगामा कर दिया। इस हंगामे और नारेबाजी के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। पुलिसकर्मी भीड़ को खदेड़ रहे थे, उसी दौरान भीड़ से एक नाबालिग एक घर में घुस गया और धार्मिक नारा लगाकर वहां एक शख्स पर हमले की कोशिश की।

उसके हाथ में कुछ धारदार चीज थी, उसी समय भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे दो पुलिस कर्मियों ने उस पर काबू करने की कोशिश की। इस बीच वह भाग निकला। इस दौरान एक पुलिस कर्मी की हथेली में भी चोट आई। पुलिस उसके नाबालिग साथी को लेकर चौकी पहुंची और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के पुलिस ने किया लाठीचार्ज। मुताबिक भीड़ में इतने उपद्रवी लोग शामिल थे कि एक बार को अपने सरकारी हथियार बचाने मुश्किल हो गए। यह भीड़ करीब आठ से 9:30 बजे तक सड़क घेरे रही।

तो वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति संभालने के लिए हल्के बल प्रयोग के आदेश दिए

उसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ में आसपास के मुस्लिम बहुल इलाकों से भी बड़ी संख्या में युवा और नाबालिग जमा होने लगे थे। पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को भरसक समझने की कोशिश की, उसके बाद भी हंगामा होता रहा तो वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति संभालने के लिए हल्के बल प्रयोग का आदेश दिया।

भीड़ को खदेड़ने के बाद इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रखा गया है। आसपास के थानों से भी पुलिस बुला ली गई। देर रात तक लगातार पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाकर लोगों को आगाह कर रहीं थी कि बेवजह सड़क पर जमावड़ा न लगाएं।

Related posts

शहबाज और मुनीर VS ओवैसी – चीन के विमान से रहीम यार एयरबेस पर उतर पाएंगे

Admin

राकेश किशोर नहीं, असद होता नाम तो… CJI गवई पर हमले को लेकर सरकार पर भड़के ओवैसी

Samagra Vichar

बिहार के लेनिन जगदेव बाबू के शहादत दिवस पर उमड़ा जन सैलाब

Samagra Vichar

Leave a Comment