देश बड़ी खबर विदेश

शहबाज और मुनीर VS ओवैसी – चीन के विमान से रहीम यार एयरबेस पर उतर पाएंगे

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को चुनौती दी है. भारत के 10 मई के हवाई हमले के बाद ओवैसी ने सवाल किया कि क्या चीन के विमान रहीम यार खान एयरबेस पर उतर पाएंगे.

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को चुनौती दी है. पाकिस्तान में भारत ने जो तबाही मचाई उसके बाद ओवैसी ने मुनीर और शहबाज से पूछा कि क्या चीन के विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर लैंड कर पाएंगे.

दरअसल, भारत ने 10 मई को पाकिस्तान में जबरदस्त कार्रवाई करते हुए उसके कई एयरबेस को तबाह कर दिया, जिसमें पंजाब प्रांत में स्थित रहीम यार खान एयरबेस भी शामिल है. पाकिस्तान को चीन के हथियार पर बड़ा घमंड था, लेकिन भारत से तनाव में दिख गया कि चीनी माल की कोई गारंटी नहीं होती. इसी पर तंज कसते हुए ओवैसी ने पूछा कि क्या शहबाज और मुनीर चीनी विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर लैंड करेंगे.

इन एयरबेस को पहुंचा नुकसान

भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया था. पसरूर और सियालकोट बेस पर रडार साइट को भी सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ.

सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा है कि लड़ाई में 35-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं और भारत ने अपने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं. ये हमले नौ और 10 मई की रात को पाकिस्तानी सेना द्वारा प्रमुख भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के प्रयास के बाद किए गए थे.

वहीं, रहीम यार खान के उपायुक्त खुर्रम जावेद ने दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन दोनों से हवाई अड्डे को निशाना बनाया. जावेद ने बताया, हमले में रॉयल लाउंज नष्ट हो गया और हवाई अड्डे के एप्रन क्षेत्र में 10 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया

Related posts

भारत हमला करने वाला है,UN के सामने गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ

Admin

यूपी: संपत्ति विवाद के 2.25 लाख झगड़े होंगे खत्म, जनता के बचेंगे 3800 करोड़; पांच हजार रुपयों में होगा फैसला

Samagra Vichar

Bihar Assembly Elections 2025: ’10 हजार रुपये पकड़ा दो और बस हो गया…’, पटना में महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी

Samagra Vichar

Leave a Comment