इस हफ्ते कई फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों काे एंटरटेन कर रही हैं, इसमें हिंदी फिल्म ‘परम सुंदरी’ के अलावा इंग्लिश फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ और साउथ फिल्म ‘दिल मद्रासी’ शामिल है। जानिए, मंलवार को इन फिल्मों ने अपने खाते में कितने रुपये जोड़ लिए हैं। द कंज्यूरिंग’ की बढ़िया रही कमाई
हॉरर फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह फिल्म मंगलवार को यानी रिलीज के पांचवें दिन 4.51 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े) की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 60.01 करोड़ रुपये हो चुका है।