उत्तर प्रदेश

BrahMos Missiles: राजनाथ सिंह बोले-पाकिस्तान का हर इंच ब्रह्मोस की रेंज में…ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर था

BrahMos missile : विश्व की सबसे तेज और घातक सटीक प्रहार क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली की निर्माता ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने लखनऊ की नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से मिसाइल की पहली खेप तैयार कर ली है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को शनिवार को हरी झंडी दिखाई। यह दिन न सिर्फ उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बल्कि भारत के रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को भी नई ऊर्जा भी देगा।

विश्व की सबसे तेज और घातक सटीक प्रहार क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली की निर्माता ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने लखनऊ की नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से मिसाइल की पहली खेप तैयार कर ली है। यह अत्याधुनिक इकाई 11 मई को उद्घाटन के बाद पूरी तरह संचालन में आई थी।

वहीं, इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आज का दिन उत्तर प्रदेश की जनता के लिए महत्वपूर्ण दिन है। लखनऊ डिफेंस सेक्टर में अहम भूमिका निभा रहा है। मैंने पांच महीने पहले ब्रह्मोस यूनिट का उ्दघाटन किया था। आज उसकी पहली खेप रवाना कर दी गई। यह आम बात नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जीत अब हमारी आदत बन चुकी है।

पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

राजनाथ सिंह ने कहा, दुनिया ने भारत की ताकत को माना है। देश को ये विश्वास है कि अब हम बहुत मजबूत हो चुके हैं। मैं बता दूं कि जब भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, अब आगे आप लोग समझदार हैं। पाकिस्तान का हर इंच ब्रह्मोस की रेंज में है। ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर था।

ब्रह्मोस तीनों सेनाओं की रीढ़ है। यह यूनिट देश की बढ़ती ताकत की पहचान है। देश के किसी भी हिस्से में ब्रह्मोस की चर्चा करते हैं, तो उनमें में विश्वास दिखता है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी तारीफ करते नहीं थकते। ये विश्वास ही हमारी ताकत है।

Related posts

7 करोड़ गमन का आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार

Samagra Vichar

UP Politics: ‘गन्ना मूल्य का विज्ञापन अंग्रेजी अखबार में छपवाया…’, अखिलेश का तंज- कितने किसान इसे पढ़ पाएंगे

Samagra Vichar

ब्रेकिंग न्यूज़ ✍️ लखनऊ *ठाकुरगंज क्षेत्र की खबर* *थाना ठाकुरगंज मारपीट प्रकरण अब पहुंचा थाना चौक* *भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे थाने* *पुलिस से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने की जोरदार नारेबाज़ी* *आरोप /पैरवी करने गए युवकों पर ही दर्ज की गई FIR* *पीड़ित के भाई ने लगाई न्याय की गुहार* *मामला गरमाया, थाना चौक पर बढ़ी हलचल*

Samagra Vichar

Leave a Comment