बड़ी खबर

Delhi Blast: डॉ. बाबर व असलम ड्यूटी पर लौटे, बोले-आदिल की शादी में गए, उसके मंसूबों से थे बेखबर

फेमस अस्पताल सहारनपुर से डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद छुट्टी पर भेजे गए डॉ. बाबर और एडमिन इंचार्ज डॉ. असलम जैदी ने बुधवार को ड्यूटी ज्वाइन कर ली। दोनों ने कहा कि वे सिर्फ डॉक्टर की शादी में गए थे, नहीं जानते थे कि आदिल आतंकी गतिविधियों में शामिल है।

सहारनपुर जनपद के फेमस मेडिकेयर अस्पताल से डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद प्रबंधन ने कुछ डॉक्टरों को एहतियातन छुट्टी पर भेज दिया था। अब बुधवार को डॉ. बाबर और एडमिन इंचार्ज डॉ. असलम जैदी ने वापस अस्पताल में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली। दोनों ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनका किसी भी तरह के आतंकी नेटवर्क या गतिविधि से कोई संबंध नहीं है।

सिर्फ पेशेवर ही था डॉ. आदिल से रिश्ता: डॉ. बाबर

मूलरूप से सरसावा निवासी डॉ. बाबर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे तीन साल से अस्पताल में कार्यरत हैं, जबकि डॉ. आदिल ने कुछ माह पहले ही ज्वाइन किया था। उनका रिश्ता सिर्फ पेशेवर स्तर तक ही सीमित था।

आतंकी कनेक्शन निकलेगा, ये नहीं था अंदेशा

डॉ. बाबर ने कहा, हम डॉक्टर की शादी में गए थे, यह नहीं जानते थे कि वह आतंकी निकलेगा। हमें चार नवंबर को शादी का निमंत्रण मिला था। हम दो-तीन दिन पहले कश्मीर पहुंचे थे, सिर्फ घूमने और शादी में शामिल होने के लिए। आदिल ने बताया था कि उसकी पत्नी डॉ. रूकेया वहीं की रहने वाली है।

अक्सर कश्मीरी भाषा में बात करता था आदिल, व्यवहार से कभी नहीं हुआ शक

उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. आदिल अक्सर कश्मीरी भाषा में बातचीत करता था और उसके व्यवहार से कभी शक नहीं हुआ। गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को लेकर डॉ. बाबर ने कहा कि हमारे और अन्य डॉक्टरों को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं।

मां की बीमारी का कहकर गांव गया था आदिल

डॉ. बाबर ने खुलासा किया कि जिस दिन डॉ. आदिल की गिरफ्तारी हुई, उस दिन उसने कहा था कि उसकी मां बीमार हैं, इसलिए उसे गांव जाना है। “शायद उसे पहले से अंदेशा हो गया था, लेकिन हमें उस समय कुछ पता नहीं था, उन्होंने कहा।

वहीं, अस्पताल के एडमिन इंचार्ज डॉ. असलम जैदी ने भी बुधवार को अपनी ड्यूटी फिर से संभाल ली। हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार किया।

Related posts

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, नंबर गेम NDA के पक्ष में, INDIA ब्लॉक को क्रॉस वोटिंग से आस

Samagra Vichar

यूपी वाले हो जाएं सावधान, गाड़ियों से हटवानी पड़ेंगी ये चीजें नहीं तो हो जाएगा चालान, जानें- पूरी खबर

Samagra Vichar

Dehradun: पीएम मोदी के दौरे से शीतकालीन यात्रा के बढ़ावे की जगी उम्मीद, मंदिर की प्रतिमूर्ति भेंट करने से खुशी

Samagra Vichar

Leave a Comment