देश

DU चुनाव में ABVP की हैट्रिक, किसने बचाई NSUI की नाक?

DUSU Elections Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में एबीवीपी ने तीन पदों पर चुनाव जीत लिया है जबकि एनएसयूआई को एक पद पर जीत मिली है। अध्‍यक्ष पद पर ABVP के उम्‍मीदवार आर्यन मान ने NSUI की जोसलिन चौधरी को 16196 वोटों से हराया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में चार पदों में तीन पदों पर एबीवीपी जीत गई है। वहीं एक उपाध्‍यक्ष के पद पर एनएसयूआई के खाते में है। बता दें कि दिल्‍ली यूनिवर्सिटी चुनाव के लिए कल ही मतदान हुआ था। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंटस यूनियन के चुनाव में एबीवीपी के आर्यन मान ने 16196 वोटों से अध्‍यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। उन्‍हें कुल 28841 वोट मिले जबकि एनएसयूआई की जोश्लिन नंदिता चौधरी को 12645 वोट मिले। वोटिंग के दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच आरोप प्रत्‍यारोप का दौर भी चलता रहा।

NSUI ने ABVP पर DU प्रशासन के साथ मिलकर EVM से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इसके अलावा एनएसयूआई ने ईवीएम पर एबीवीपी प्रत्‍याशी के नाम के सामने स्‍याही लगे होने का भी एक वीडियो पोस्‍ट किया था। इस चुनाव में प्रमुख चार पदों पर कुल 21 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

सीएम ने याद किए पुराने दिन

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP की शानदार जीत पर दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता ने सभी युवा साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर लिखा कि यह जीत सिर्फ एक संगठन की नहीं,बल्कि हर उस युवा की है जो राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, सेवा और संघर्ष को अपने जीवन का मार्ग मानता है।

मुझे गर्व है कि मैंने भी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में यही संस्कार जिए और सीखे। यह परिणाम दिखाता है कि दिल्ली का युवा ज्ञान, शील और एकता के उस विचार और संघर्ष के पथ पर अडिग है जिसे ABVP ने दशकों पहले स्थापित किया था। यही युवा शक्ति भविष्य में दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और एक सशक्त, संस्कारित और आत्मविश्वासी राजधानी के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करेगी।

 

 

Related posts

उदयपुर में फिल्म दृश्यम जैसा केस: बुजुर्ग महिला का मर्डर कातिल बोला-फिल्म में देखा था, सबूत जला दो तो केस नहीं

Admin

सिलेंडर विस्फोट में एक परिवार के पांच सदस्य जलकर मारे गए, 8 घंटे चला बचाव अभियान

Admin

नक्सलमुक्त भारत की दिशा में ऐतिहासिक सफलता, सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के अभियान से घटे नक्सल प्रभावित जिले

Samagra Vichar

Leave a Comment