बड़ी खबर

GST 2.0: मिट्टी से बनी ईंटें नहीं होंगी सस्ती, धरी रह गई आम आदमी की सपनों का घर बनाने की उम्मीद? पढ़ें अपडेट

ईंट-भट्ठा उद्योग पर 12 फीसदी ही जीएसटी लगेगी। राज्य कर विभाग ने शासनादेश जारी करके इसकी स्थिति स्पष्ट कर दी है। इससे आम आदमी के लिए सपनों का घर बनाना अभी भी आसान नहीं होने वाला है। आगे पढ़ें पूरा अपडेट…

जीएसटी-2 की घोषणा के बाद ईंट भट्टा उद्योग में टैक्स दरों को लेकर बने संशय पर अब तस्वीर साफ हो गई है। राज्य कर विभाग ने रविवार को शासनादेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि ईंटों पर 12 फीसदी जीएसटी पहले की तरह बरकरार रहेगा। ईंट भट्टा उद्योग को जहां पांच फीसदी टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद थी, वहीं इस फैसले से उन्हें निराशा हाथ लगी है। इसके साथ ही ईंट भट्टों के लिए छह फीसदी कंपोजीशन स्कीम का प्रावधान भी जारी रहेगा।

प्रमुख सचिव राज्यकर एम. देवराज द्वारा जारी आदेश संख्या के अनुसार फ्लाई ऐश ईंट, निर्माण ईंट, सिलिकामय मिट्टी की ईंट और छत की टाइलों पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लागू होगा। वहीं, रेत से बनी ईंटों पर पांच फीसदी की दर तय की गई है।

ईंट भट्टा उद्योग मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है और इसमें लाखों श्रमिकों को मौसमी रोजगार मिलता है। उद्योग संगठनों का कहना है कि टैक्स दर कम होने से न केवल ईंटों की लागत घटती बल्कि ग्रामीण निर्माण कार्यों को भी बढ़ावा मिलता। लेकिन, 12 फीसदी टैक्स जारी रहने से ईंटों की कीमतें स्थिर रहेंगी और ग्रामीण उपभोक्ताओं पर दबाव बना रहेगा।

श्रम-आधारित उद्योग को राहत मिलेगी

ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के वाइस चेयरमैन धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जीएसटी-2 की घोषणा के बाद से ही ईंट उद्योग में संशय बना हुआ था कि आखिर यह किस टैक्स स्लैब में रखा जाएगा। पहले से ही इन पर 12 फीसदी जीएसटी था। इंडस्ट्री को उम्मीद थी कि ग्रामीण इलाकों से जुड़े इस श्रम-आधारित उद्योग को राहत मिलेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। बड़ी बात ये भी है कि 12 फीसदी स्लैब भी खत्म नहीं हुआ है।

 

Related posts

अमेठी दौरे पर पहुंचीं स्मृति ईरानी: अवरोहा भवानी मंदिर में किया दर्शन-पूजन; कार्यकर्ताओं संग करेंगी बैठक

Samagra Vichar

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जाएंगे फतेहपुर, पीड़ित दलित परिवार के लोगों से करेंगे मुलाकात

Samagra Vichar

Nepal Gen-Z Protests: नेपाल की अर्थव्यवस्था के पीछे हैं ये फैक्टर, क्या Gen-Z ने कर डाला बड़ा नुकसान, कितना होगा असर?

Samagra Vichar

Leave a Comment