उत्तर प्रदेश

Hathras: नवरात्र का व्रत रखने पर छात्राओं को बनाया मुर्गा, स्कूल में जमकर हंगामा, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

हाथरस के सासनी अंतर्गत गांव समामई स्थित कंपोजिट विद्यालय में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। स्कूल के एक शिक्षक पर छात्राओं को नवरात्रि के व्रत रखने का मुर्गा बनाने का आरोप लगा है। बीएसए ने मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।

हाथरस में सासनी क्षेत्र के गांव समामई स्थित कंपोजिट विद्यालय में विज्ञान विषय के शिक्षक डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पर नवरात्र का व्रत रखने पर छात्राओं को मुर्गा बनाने का आरोप लगा है। घटना की जानकारी पर बजरंग दल कार्यकर्ता स्कूल में पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस, तहसीलदार और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बीएसए ने बीईओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। उनकी यहां पुष्पेंद्र सिंह के साथ नोकझोंक भी हुई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप था कि नवरात्र का व्रत रखने के कारण छात्राओं को मुर्गा बनाया गया है।

वायरल वीडियो में एक छात्रा आरोप लगा रही है कि वह और कुछ अन्य छात्राएं व्रत रखने व घर पर पूजा करने के कारण देर से स्कूल पहुंची थी। यह बात उन्होंने शिक्षक को बताई भी, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और देर से पहुंचीं सभी छात्राओं को मुर्गा बना दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और स्थिति को संभाला। तहसीलदार रजत कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बच्चों से जानकारी की गई है, जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, आरोपी अध्यापक डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया। उनका कहना है कि उन्होंने किसी भी छात्रा को न तो मुर्गा बनाया और न ही धार्मिक भेदभाव किया है। वह केवल बच्चों को विज्ञान की पढ़ाई कराते हैं, ताकि उनका भविष्य संवर सके। बीएसए स्वाति भारती ने बताया कि बीईओ को जांच के आदेश दिए हैं। जांच आख्या के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़ ✍️ लखनऊ *ठाकुरगंज क्षेत्र की खबर* *थाना ठाकुरगंज मारपीट प्रकरण अब पहुंचा थाना चौक* *भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे थाने* *पुलिस से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने की जोरदार नारेबाज़ी* *आरोप /पैरवी करने गए युवकों पर ही दर्ज की गई FIR* *पीड़ित के भाई ने लगाई न्याय की गुहार* *मामला गरमाया, थाना चौक पर बढ़ी हलचल*

Samagra Vichar

सामाजिक परिवर्तन वोट के ताकत ही संभव- आखिलेश यादव

Samagra Vichar

भाजपा सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को किया बर्बाद, शिक्षकों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ अखिलेश यादव

Samagra Vichar

Leave a Comment