इरफान ने पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा भारतीय टीम के दबदबे पर था। दरअसल, पिछले चार रविवार से लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो रही है और चारों ही बार भारतीय टीमों ने इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को मात दी है।
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए वनडे विश्व कप में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान की महिला टीम भारत के सामने वनडे में कभी जीत हासिल नहीं कर सकी है। दोनों टीमों के बीच इस प्रारूप में अब तक 12 बार भिड़ंत हुई है और सभी बार भारतीय टीम को सफलता मिली है। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर तंज कसा है।
गेंदबाजों के दम पर जीता भारत
भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर महिला विश्व कप में अपना अभियान जारी रखा है। इससे पहले हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम ने श्रीलंका को हराया था। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि स्नेह राणा को दो सफलताएं मिलीं।
पठान ने पोस्ट कर लिए पाकिस्तान के मजे
भारतीय महिला टीम की जीत के बाद इरफान ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक और रविवार, बस खाना-सोना और जीतना। फिर इसे दोहराना, टीम इंडिया।’ इरफान ने पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा भारतीय टीम के दबदबे पर था। दरअसल, पिछले चार रविवार से लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो रही है और चारों ही बार भारतीय टीम ने इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को मात दी है।
पाकिस्तान पर भारत का दिखा दबदबा
भारतीय पुरुष टीम ने पहले एशिया कप के ग्रुप चरण के मैच में 14 सितंबर को पाकिस्तान को हराया और फिर 21 सितंबर को सुपर चार चरण के मुकाबले में भी सलमान आगा की अगुआई वाली टीम को पटखनी दी। इसके बाद 28 सितंबर को दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने आईं और खिताबी मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली पाकिस्तान को हराने में सफल रही। अब महिला वनडे विश्व कप के मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने पाकिस्तान को हराया है। इस तरह एक महीने से भी कम समय में पाकिस्तान को चार बार भारतीय टीमों से हार मिली है।