देश विदेश

भारत हमला करने वाला है,UN के सामने गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ

एएनआई, पाकिस्तान। पहलगाम हमले के बाद चौतरफा घिरे पाकिस्तान ने अब भारत पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। आतंकवाद पर लगाम लगाने में अपन विफलता से ध्यान हटाने के लिए, पाकिस्तान के संघीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक बयान जारी कर नया दावा किया है।

अताउल्लाह तरार ने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास ‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी’ है, जो बताती है कि भारत अगले 24-36 घंटे के भीतर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने की योजना बना रहा है। एक्स पर एक पोस्ट में तरार ने लिखा, “पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में संलिप्तता के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा बना लिया है।” पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, “पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है। हमने दुनिया में कहीं भी इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में इसकी हमेशा निंदा की है।

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने नेशनल असेंबली में कहा कि यह पाकिस्तान के दबाव की वजह से लश्कर की शाखा, प्रतिरोध मंच (T R F) का नाम पहलगाम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान से हटाया गया। उनके इस बयान से एक बार फिर आतंकवादी गुर्गों को पाकिस्तान का मौन समर्थन प्राप्त होने की बात साबित होती है।इस बीच, मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से टेलीफोन पर बातचीत की और पहलगाम घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।

 

Related posts

Fitness Tips – How much exercise you need to be healthy

Admin

सेकंड वर्ल्ड वार के समय UP में बना था ये हवाई पट्टी; 84 साल पुरानी कहानी

Admin

Soon you’ll be able to travel from London to Scotland in just 45 minutes

Admin

Leave a Comment