देश बड़ी खबर

आतंकियों की मदद पड़ेगी भारी, जम्मू कश्मीर पुलिस ने 23 मददगारों को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में 23 आतंकियों के मददगारों को गिरफ्तार किया गया है. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने कई छापे मारे हैं और 6 आतंकवादियों को मार गिराया है. राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए कार्रवाई की है. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ही सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. यही कारण है कि पिछले कई दिनो से घाटी में कई सर्च ऑपरेशन एक साथ चलाए जा रहे हैं. अब तक सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसके अलावा अन्य 14 की तलाश की जा रही है. इसी कड़ी में बीते दिन शनिवार को पीएसए के तहत जम्मू-कश्मीर से 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने भी कई जगह छापे मारे हैं, जिसमें कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. एसआईए ने कहा है कि ये गिरफ्तारियां राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए हैं.

आतंकियों के मददगार गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी है. श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को 23 आतंकी मददगारों (ओजीडब्ल्यू ) को गिरफ्तार किया है. इन सभी को गिरफ्तार कर अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया है. पुलिस ने आतंकवादी संगठनों के 23 मददगारों और अशांति में शामिल शरारती तत्वों के खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है.

Related posts

Nepal Violence: भारत पर नेपाल हिंसा का असर! बॉर्डर सील, मैत्री सेवा बंद, बिजनेस ठप

Samagra Vichar

मेरी राजनीति का आधार जाति नहीं, बल्कि…’, बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान ने कह दी बड़ी बात, तेजस्वी पर क्या बोले?

Samagra Vichar

Fitness Tips – How much exercise you need to be healthy

Admin

Leave a Comment