उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

लखनऊ से गाजियाबाद तक… 24 घंटे में 14 एनकाउंटर, लॉरेंस का गुर्गा ढेर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए बीते 24 घंटों में 14 मुठभेड़ की है. इनमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक शार्पशूटर को मार गिराया तो एक दर्जन से अधिक बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें दबोच लिया है. पुलिस के इस ताबड़तोड़ एक्शन में अपराधियों में भय का माहौल है. गोली लगने की डर से कई बदमाशों ने सरेंडर भी किया है.

उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर से पुलिस ने तेवर तीखे कर लिए हैं. बीते 24 घंटे में ही यूपी पुलिस ने ताबड़तोड़ 14 एनकाउंटर कर डाले. इसमें से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात बदमाश को पुलिस ने मार गिराया है तो बाकी 13 मामलों में बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें दबोच लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में दहशत की स्थिति है. आलम यह है कि करीब दर्जन भर बदमाशों ने खुद हाथ उठाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.

लॉरेंस गैंग के बदमाश नवीन का एनकाउंटर यूपी पुलिस की एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जॉइंट एक्शन में किया है. नवीन लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर था और उसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे लंबित थे. इसी बीच यूपी एसटीएफ को एक टिप मिली और फिर एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में इस बदमाश को घेर लिया. इस दौरान नवीन ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई, लेकिन पहले से अलर्ट पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया है.

गुरुवार को एनकाउंटर की शुरुआत यूपी पुलिस ने राजधानी लखनऊ से की. यहां 5 साल की मासूम बच्ची से रेप कर फरार चल रहे बदमाश कमल किशोर के बारे में पुलिस को टिप मिली थी; इस अधार पर पुलिस ने मदेयगंज थाना क्षेत्र में उसे घेरने की कोशिश की. इस दौरान यह बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए उसे दबोच लिया है. सीतापुर ज़िले के कमियापुर में रहने वाला यह बदमाश यहां बंधे के पास झुग्गियों में रहता है. उधर, गाजियाबाद पुलिस बदमाश ने भी आमने सामने की मुठभेड़ में कुख्यात लूटेरे को पकड़ा है.

जालौन के बदमाशों में पुलिस का खौफ देखने को मिला. यहां पुलिस ने कोंच में नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डालने वाले 2 बदमाशों को घेर लिया था. पुलिस ने इन बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन एक बदमाश गोलू उर्फ अजय कुशवाहा पुत्र राजेंद्र कुशवाहा ने पुलिस पर फायर कर दिया. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अजय के पैर में गोली मार दी. उसे गोली लगते देख्ृाकर उसका साथी रामू कुशवाहा थर-थर कांपने लगा. उसने खुद ही हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया.

यूपी पुलिस का एनकाउंटर वाला एक्शन कई अन्य जिलों में हुआ है. उन्नाव जिले में पुलिस ने बुधवार की देर रात एनकाउंटर में एक बदमाश को दबोच लिया, हालांकि दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे थे. इसी प्रकार बुलंदशहर में 6 वर्ष की नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी को खुर्जा देहात पुलिस ने मुठभेंड के दौरान अरेस्ट किया है. बागपत पुलिस ने 2 चेन स्नेचरों का एनकाउंटर किया है. वहीं आगरा पुलिस ने बुधवार की ही रात एक बदमाश के पैर में गोली मारकर पकड़ लिया. उधर, झांसी में मोठ कोतवाली पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश का एनकाउंटर किया है. वहीं बलिया पुलिस ने भी एक घंटे के अंतराल में दो एनकाउंटर करते हुए दो बदमाशों को अरेस्ट किया है.

Related posts

Uttarakhand: सीएम धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- पारदर्शिता और समर्पण के साथ करें काम

Samagra Vichar

आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

Samagra Vichar

ब्रेकिंग न्यूज़ ✍️ लखनऊ *ठाकुरगंज क्षेत्र की खबर* *थाना ठाकुरगंज मारपीट प्रकरण अब पहुंचा थाना चौक* *भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे थाने* *पुलिस से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने की जोरदार नारेबाज़ी* *आरोप /पैरवी करने गए युवकों पर ही दर्ज की गई FIR* *पीड़ित के भाई ने लगाई न्याय की गुहार* *मामला गरमाया, थाना चौक पर बढ़ी हलचल*

Samagra Vichar

Leave a Comment