देश बड़ी खबर मनोरंजन विदेश

Miss World 2025: हैदराबाद में आयोजित होगी 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ‘यह आयोजन में सहभागिता के लिए यहां पहुंचने वाले 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों का भव्य और सांस्कृतिक शान के साथ स्वागत किया जाएगा। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन 10 मई से 31 मई तक तेलंगाना में होगा। यह इसका 72वां संस्करण है। इसका उद्घाटन और समापन समारोह तथा ग्रैंड फिनाले हैदराबाद में किया जायेगा।

तेलंगाना सरकार की ओर से की गई खास तैयारियां 

इसके लिए तेलंगाना सरकार की ओर से इस प्रतियोगिता के लिए वैश्विक स्तर पर तैयारियां की गई है। इसके अलावा राज्य की छवि को सुधारने के लिए भी सरकार की ओर से कई योजनाए बनाई गई है। वहीं, शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGIA) पर विशेष व्यवस्था की गयी है, जहां अंतरराष्ट्रीय सुंदरियों का पारंपरिक तेलंगाना शैली में स्वागत किया जाएगा। प्रतिभागियों के सुगम आगमन की सुविधा के लिए समर्पित लाउंज और हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

राज्य में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

राज्य की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए यहां के पर्यटक आकर्षणों के प्रतीकों से सजे स्वागत मेहराब प्रमुख स्थानों पर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि तेलंगाना पर्यटन विभाग तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सभी स्वागत क्षेत्रों में ‘तेलंगाना जरुर आना’ का स्लोगन प्रमुखता से प्रदर्शित किया जा रहा है, जिससे वैश्विक आयोजन के लिए एक आकर्षक और उत्सवी माहौल तैयार हो रहा है।

Related posts

पाकिस्तान का झूठ, कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है’, असम के दरांग में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

Samagra Vichar

लखनऊ से गाजियाबाद तक… 24 घंटे में 14 एनकाउंटर, लॉरेंस का गुर्गा ढेर

Admin

मायावती का आरोप: फ्री और फेयर होता बिहार चुनाव तो बसपा अधिक सीटें जीतती, 6 दिसंबर को फिर हो सकती है रैली

Samagra Vichar

Leave a Comment