उत्तर प्रदेश

Mulayam Singh Yadav: नेताजी की तीसरी पुण्यतिथि पर सैफई में उमड़ा कुनबा, भावुक अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

Etawah News: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को अखिलेश यादव ने परिवार के साथ सैफई समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

सैफई में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सैफई स्थित समाधि स्थल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ समाधि स्थल पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर नेताजी को नमन किया।

सुबह करीब 10:30 बजे सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, सांसद अक्षय यादव, सांसद आदित्य यादव, अनुराग यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक (अंशुल) यादव, आर्यन यादव और कार्तिकेय यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे।

प्रदेशभर के नेताओं की मौजूदगी

सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि देने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव इस समय समाधि स्थल पर बने मंच पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद हैं। मंच से कार्यक्रम संचालित हो रहा है और प्रदेशभर से आए वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद हैं। लगभग 11 बजे मैनपुरी संसद डिंपल यादव परिवार की महिलाओं के साथ मंच पर पहुंची हैं।

Related posts

UP News: पांचवें और छठवें वेतनमान के राज्यकर्मियों का भी बढ़ा महंगाई भत्ता, शासन ने जारी किया आदेश

Samagra Vichar

लाठीचार्ज के खिलाफ ABVP के पीछे खड़ी हुई सपा छात्र सभा, प्रदर्शन में पुलिस से झड़प

Samagra Vichar

बृजभूषण की बेटी ने मंच पर पढ़ी शायरी: बोलीं- पहलवान की बेटी हूं, हम लिख देते हैं इतिहास, पीठ पर वार नहीं करते

Samagra Vichar

Leave a Comment