भारत के स्ट्राइक में मसूद अजहर का साला और बहनोई भी मारा गया. पाकिस्तान से जो रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के स्ट्राइक में 5 बड़े आतंकवादी मारे गए. इन सभी आतंकियों का सीधा कनेक्शन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद से था.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के जिन आतंकवादियों को मार गिराया था, उसका नाम सामने आ गया है. सूत्रों के मुताबिक सेना के स्ट्राइक में 5 बड़े आतंकी मारे गए. इनमें मुदस्सर खादियान, खालिद, हाफिज जमील, यूसुफ अजहर और हसन खान का नाम शामिल हैं.
ये सभी आतंकवादी लश्कर और जैश से जुड़े थे. जो हाफिज सईद और मसूद अजहर के इशारे पर आतंकी वारदातों को अंजाम देता था.