‘स्त्री 2’ समेत कई फिल्मों का निर्माण कर चुकी ‘मैडॉक फिल्म्स’ परेशानी में घिरती नजर आ रही है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर इस कंपनी ने एक फैसला लिया, जो अब भारी पड़ता दिख रहा है. खबर है कि पीवीआर-आईनॉक्स ने इस प्रोडक्शन हाउस पर 60 करोड़ रुपये के हर्जाने को लेकर मुकदमा दायर किया है.
‘स्त्री 2’ समेत कई फिल्मों का निर्माण कर चुकी ‘मैडॉक फिल्म्स’ परेशानी में घिरती नजर आ रही है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर इस कंपनी ने एक फैसला लिया, जो अब भारी पड़ता दिख रहा है. खबर है कि पीवीआर-आईनॉक्स ने इस प्रोडक्शन हाउस पर 60 करोड़ रुपये के हर्जाने को लेकर मुकदमा दायर किया है.
ये सारा मामला फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज से जुड़ा हुआ है. 9 मई को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने थिएट्रिकल रिलीज कैंसिल करके डायरेक्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर फिल्म को लाने का फैसला किया. कोमल नाहटा के मुताबिक इससे पीवीआर आईनॉक्स को नुकसान हुआ, जिसको लेकर कंपनी ने मैडॉक फिल्म्स पर मुकदमा किया है.