अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा से एक सीन डिलीट किया गया था जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब फैंस मांग कर रहे हैं कि इस सीन को भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म में दिखाया जाएमोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर गजब की सफलता हासिल की। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी रातों-रात स्टारडम तक पहुंच गई। फिल्म को न सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया बल्कि इंडस्ट्री में भी इसे बड़े स्तर पर सराहा गया। थिएटर्स में 50 दिन पूरे करने के बाद अब यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। लेकिन ओटीटी रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसका एक डिलीटेड सीन वायरल हो गया, जिसने फैंस के बीच चर्चा और तेज कर दी है।।
वायरल हुआ दोनों का डिलीटेड सीन
सोशल मीडिया पर सामने आए इस सीन में अनीत पड्डा का किरदार वाणी बत्रा अल्जाइमर की बीमारी से जूझते हुए शहर छोड़कर मनाली चली जाती है। वहां वह अहान पांडे के किरदार कृष कपूर को याद करते हुए अलीबाग में बिताए खुशनुमा लम्हों को याद करती है। यह इमोशनल सीन फिल्म के फाइनल कट में शामिल नहीं किया गया था। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, नेटिजन्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म से फिल्म का अनकट वर्जन रिलीज करने की मांग तेज कर दी।