बड़ी खबर

UP: ‘भाजपा सरकार में पीडीए का हो रहा अपमान…’, अखिलेश बोले- पीडीए के कारण नेपाल में लगी आग; हो गया तख्तापलट

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार पीडीए का अपमान और उपेक्षा हो रही है। पीडीए के कारण ही नेपाल में आग लगी और तख्तापलट हो गया। इसे ध्यान में रखना चाहिए।

राजधानी लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में शनिवार को अखिलेश यादव ने विभिन्न जिलों से आए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र और संविधान को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हटाना ही लोकतंत्र और जनता के हित में है।

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार में पीडीए की लगातार अपमान और उपेक्षा हो रही है। पीडीए एकजुट हो रहा है। सपा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. राममनोहर लोहिया की विचारधारा और नेताजी के संघर्ष के रास्ते पर चलकर गैरबराबरी, आर्थिक और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।

पीडीए के कारण नेपाल में तख्तापलट हो गया

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में आर्थिक और सामाजिक असमानता बढ़ती जा रही है। गरीबी-अमीरी के बीच खाई गहरी हो गई है। भाजपा सरकार में हर स्तर पर पीडीए की उपेक्षा हुई है। पीडीए को हिस्सेदारी नहीं मिली। याद रखना चाहिए इसी पीडीए के कारण नेपाल में आग लगी और तख्तापलट हो गया।

 

Related posts

UP: जन उद्योग व्यापार मंडल कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न 

Samagra Vichar

बीएसए- प्रिंसिपल विवाद: सामने आईं प्रधानाचार्य की पत्नी, कहा-एक शिक्षिका के दबाव में हुआ ये; लगाए ये आरोप

Samagra Vichar

ऐसा क्या हुआ, जो नितिन गडकरी ने दिया ये बयान? ‘मैं क्यों गाली खाऊं? सड़क पर गड्ढे हैं तो…’, ऐसा क्या हुआ, जो नितिन गडकरी ने दिया ये बयान?

Samagra Vichar

Leave a Comment