उत्तर प्रदेश राजनीति

UP: ‘रावण के 10 सिर थे, भाजपा नेताओं के 50 सिर’, सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- यूपी में नहीं चलेगी साजिश

सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद रहे प्रदर्शन पर कहा कि 2027 के चुनाव पर संगठन निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि एसआईआर में गड़बड़ी के सबूत के साथ कुछ दिनों बाद सबके सामने आऊंगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने मैनपुरी के करहल आए। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष यादव के आवास पर उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में गड़बड़ी कर चुनाव जीती है। यूपी में भाजपा को सपा ऐसा नहीं करने देगी।

उन्होंने कहा कि एसआईआर में गड़बड़ी के सबूत के साथ कुछ दिनों बाद सबके सामने आऊंगा। इनकी गड़बड़ी पकड़ भी लें तब भी कुछ नहीं होता है। रावण के 10 सिर थे, लेकिन भाजपा नेताओं के 50 सिर हैं। भाजपा अब बंगाल ओर कर्नाटक में कौन सी साजिश करेगी पता नहीं है। बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद रहे प्रदर्शन पर कहा कि 2027 के चुनाव पर संगठन निर्णय लेगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सीधा निर्देश दिया है। जिन अधिकारियों का आत्म सम्मान सुरक्षित है। वह उनके आदेश का पालन नहीं करेंगे। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद प्रताप यादव, सनी यादव मौजूद रहे।

Related posts

UP News: यूपी की नई पहल से खुलेगा 20 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता, देश में पहला पायलट प्रोजेक्ट

Samagra Vichar

‘लालू राज में लूट-हत्या की चलती थी इंडस्ट्री…’, बनमनखी में आरजेडी पर बरसे अमित शाह, बिहार चुनाव पर की बड़ी भविष्यवाणी

Samagra Vichar

लखनऊ में तेंदुए की दहशत, कैंट और आशियाना इलाकों में देखे जाने का दावा, अखिलेश ने किया रिएक्ट

Samagra Vichar

Leave a Comment