उत्तर प्रदेश

UP: अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत, राम मंदिर के लिए रवाना

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम आज अपने परिवार और अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंंचे। जहां एयरपोर्ट पर पारंपरिक शैली में उनका स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम अयोध्या पहुंचे। जहां महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। उनके साथ परिवार के सदस्य, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री सभी के साथ प्रभु श्रीराम का दर्शन-पूजन करेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पारंपरिक रेड कार्पेट शैली में किया गया।

डॉ. गुलाम दूसरे विदेशी पीएम हैं, जो अयोध्या आकर रामलला का पूजन कर रहे हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पहले ही उनके आगमन का कार्यक्रम जारी कर दिया था। राम मंदिर में प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे। इस दौरान वह रामलला और राजाराम का पूजन करेंगे। साथ ही मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे और राम जन्मभूमि परिसर स्थित जटायु व अंगद टीले पर पहुंचकर शिव का जलाभिषेक भी करेंगे।

भारत और मॉरीशस के रिश्ते हमेशा मधुर रहे हैं। राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष इंतजाम किए गए हैं और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री दोपहर में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related posts

UP News: जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खां… बाहर निकले, समर्थकों के हुजूम ने मनाया जश्न

Samagra Vichar

What is lampshading? The leggy fashion trend, explained

Admin

UP: आजम खां ने Y श्रेणी सुरक्षा लेने से किया मना, बोले- मैं सजायाफ्ता मुजरिम हूं, खाकी पर कैसे करूं भरोसा

Samagra Vichar

Leave a Comment