यूपी के हापुड़ जिले में युवक ने पड़ोसी महिला से दुष्कर्म किया। आरोप है कि दरिंदगी के बाद वीडियो भी बना ली और नकदी भी वसूली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी महिला से पांच लाख रुपये की मांग करने लगा।
हापुड़ के बाबूगढ़ थाना इलाके के एक गांव निवासी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर पड़ोस में रहने वाली एक महिला से दोस्ती की और दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यक्ति महिला को पांच लाख रुपये की मांग कर उसे ब्लैकमेल भी करना लगा।
आरोपी ने महिला से 20 हजार रुपये भी वसूल लिए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले रविंद्र ने इंस्टाग्राम पर उनसे दोस्ती की। इसके बाद आरोपी उनसे इंस्टाग्राम पर बातचीत करने लगा।
आरोपी बच्चों को पढ़ाने के बहाने उनके घर आने जाने लगा। दो जुलाई 2025 को उनके पति काम से बाहर व बच्चे स्कूल गए हुए थे। इसी बीच घर में अकेली पाकर आरोपी ने उनके साथ दुष्कर्म कर उनकी वीडियो बना ली।
पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी ने उन्हें उनके पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने ब्लैकमेल कर उनसे 20 हजार रुपये की भी वसूल लिए।
आठ सितंबर को आरोपी ने वीडियो डिलीट करने के लिए उनसे पांच लाख रुपये की मांग की। उनके मना करने पर आरोपी ने उनकी ही इंस्टाग्राम आईडी से उनकी वीडियो वायरल कर दी।
वयरल वीडियो की जानकारी गांव के लोगों ने उनके पति को दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।