सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को पारा लखनऊ में एलडीए के खिलाफ हो रहे धरने में शामिल हुए और योगी सरकार पर निशाना साधा।
लखनऊ पारा के आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर स्थित शुभी ढाबा एवं रेस्टोरेंट के निर्माण को शनिवार शाम एलडीए ने अवैध बताते हुए सीलिंग की कार्यवाई कर दी। जिस पर ढाबा मालिक किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारी संख्या में एलडीए के खिलाफ धरने पर बैठ गए।
ढाबा मालिक अभिषेक रेशू यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि एलडीए ने बिना कोई नोटिस और सूचना दिए ही सील करने की कार्रवाई कर दी जिससे एलडीए के खिलाफ किसान यूनियन के बैनर तले धरना दिया जा रहा है।