कमेटी का सपथ समारोह कार्यक्रम संपन्न
UP Fatehpur आज दिनांक 28/09/2025 दिन रविवार समय सायं काल 04 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रांगण में जन उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश संगठन का प्रदेश,जिला, नगर, कमेटियों का गठन करते हुए सपथ दिलाई गई।
सबसे पहले कार्यक्रम में भाग लेने लखनऊ से फतेहपुर पहुंचे मुख्य अतिथि एवं संगठन के #प्रदेश_प्रभारी_संतोष_दुबे जी का सर्किट हाउस (डांक बंगले) के पास सैकड़ों व्यापारियों ने माला पहनाकर एवं डोल तासों के बीच गगन भेदी नारे लगाते हुए जोरदार स्वागत किया व स्वागत जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां पर सैकड़ों व्यापारियों ने पुनः मंच में स्वागत किया मंच में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात् सबसे पहले संगठन के वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश कमेटी,जिला कमेटी,नगर कमेटी में नियुक्त किया गया।
सबसे पहले प्रदेश कमेटी में प्रदेश प्रभारी श्री संतोष दुबे जी ने हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रामराज गांधी जी को अधिवक्ता मंडल उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया तत्पश्चात जन उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश ईकाई में प्रदेश महामंत्री अजय मौर्य को प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रायजादा एडवोकेट,जीतू हयारण,को व प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर विजय सेंगर को एवं प्रदेश सचिव अंगद सिंह चंदेल को जिम्मेदारी सौंपी गई ।
फतेहपुर जनपद की बागडोर संगठन के वरिष्ठ नेता #राजेश_वर्मा को #जिलाध्यक्ष बनाकर सौंपी गई। ज़िला कमेटी में महामंत्री बब्लू पटेल,कोषाध्यक्ष अमन सिंह,जिला प्रवक्ता राजा सिंह कछवाह,मीडिया प्रभारी शिवेंद्र को जिला संगठन मंत्री सत्येन्द्र सिंह पाल,व उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह (प्रधान धमिना),नीशू योगी,ज्ञानेन्द्र निषाद,मिन्टू सोनी,अजय चौधरी,जसवंत गिहार,नईम अहमद,विपिन गुप्ता,ज्ञान सिंह चौहान,हिमांशु दिक्षित,उदयभान सिंह सेंगर,देवनाथ धाकड़े,राकेश मौर्य,सोनू ठाकुर,मनोज मौर्य,विशालराज सिंह,संजय श्रीवास्तव,दिलीप मौर्य,अंकित श्रीवास्तव,बुद्धराज धाकड़ी,अशोक कुमार शुक्ला,पवन श्रीमाली,को व सचिव सुमित कुमार,अमित पटेल,श्रवण कुमार विश्वकर्मा,कृष्णा पटेल (प्रधान)को जिम्मेदारी सौंपी गई।
वहीं फतेहपुर शहर की जिम्मेदारी संगठन के वरिष्ठ नेता #अभिषेक_श्रीवास्तव को #नगर_अध्यक्ष बनाकर सौंपी गई महामंत्री शैलेन्द्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, प्रखर सिंह,शिवप्रताप सिंह,राजेश सिंह यादव,विनय गुप्ता,राजेश्वर सिंह, पप्पू गुप्ता,व सचिव अंकुश तिवारी एडवोकेट,विमलेश त्रिपाठी,अनिल अग्निहोत्री,विनय गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह,एल सी गुप्ता,विकास साहू,अवधेश सिंह,जितेन्द्र सिंह,महेंद्र मौर्य,धीरज सोनी,शीबू,राहुलश्रीवास्तव,विक्रम सिंह,राहुल राकी, महेंद्र,विपिन बजाज,मोनू कश्यप,आकाश रस्तोगी,शाकेत मोदनवाल,शुभम् मौर्य,काशिम अली,धर्मेंद्र पाल,इशरार अहमद,मुन्नू मौर्य,को जिम्मेदारी सौंपी गई।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने व्यापारी हितों की रक्षा और संगठन को मजबूत करने की सपथ ली।
#मुख्य_अतिथि_श्री_संतोष_दुबे जी ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके हितों की लड़ाई हम राजधानी लखनऊ में सरकार,सासन,प्रसासन स्तर पर लड़ते रहेंगे और हर स्तर पर न्याय दिलाने का काम करेंगे।
संगठन के #प्रदेश_अध्यक्ष_चन्दन_सिंह_चौहान जी ने मुख्य अतिथि संतोष दुबे जी व सफल आयोजन में भागीदारी निभाने वाले अपने व्यापारी जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सैकड़ों व्यापारियों के बीच सफल संचालन नवनियुक्त नगर अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव जी ने किया।