हेमलता काला भारतीय टीम की अहम सदस्य रही हैं, उन्होंने सबसे पहले दीप्ति के टैलेंट को पहचाना था।
महिला विश्वकप जीतने के बाद देशभर में भारतीय टीम की सराहना हो रही है। इस जीत में आगरा की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। इस सफलता के पीछे आगरा का एक और नाम हेमलता काला का है। हेमलता काला, जो कभी भारतीय टीम की अहम सदस्य रही हैं, उन्होंने सबसे पहले दीप्ति के टैलेंट को पहचाना था।
हेमलता काला ने बताया कि बात करीब 15 साल पहले की है। एकलव्य स्टेडियम में छोटी सी बच्ची अपने भाई सुमित शर्मा के साथ नेट प्रैक्टिस देखने आई थी। उसकी फुर्ती और क्रिकेट में दिलचस्पी देखकर सुमित से मैंने कहा था कि इस बच्ची में कुछ खास है। इसे क्रिकेट सिखाओ, बहुत आगे जाएगी। सुमित ने भी बहन को पूरी लगन और समर्पण से क्रिकेट की राह पर आगे बढ़ाया। अब वह भारत की विश्वविजेता टीम की सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर है। भारत की फाइनल में जीत के बाद उन्होंने दीप्ति को बधाई संदेश भेजा। जवाब में दीप्ति ने सिर्फ दो शब्द लिखे शुक्रिया दीदी। इन दो शब्दों में प्रेरणा और सम्मान की पूरी कहानी समाई थी।
दीप्ति से घरवालों की मुश्किल से हो पा रही बात
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम की सभी खिलाड़ियों को देशभर से अपार प्यार और सम्मान मिल रहा है। आगरा की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी इन दिनों बेहद व्यस्त हैं। उन्हें घरवालों से बात करने तक का वक्त भी मुश्किल से मिल पा रहा है। दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड कप के बाद से बहन बहुत व्यस्त हो गई है, फोन पर भी मुश्किल से ही बात हो पाती है। दीप्ति शर्मा ने भारत को पहली बार महिला वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है।