उत्तर प्रदेश

UP: ‘पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगी ‘नमो वन’ और ‘नमो पार्क’ की स्थापना…’ सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा

पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूपी में ‘नमो वन’ और ‘नमो पार्क’ की स्थापना होगी। सीएम योगी ने तैयारियों की समीक्षा करके अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रस्तावित सेवा पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ होने वाले सेवा पखवाड़ा में ‘नमो वन’ और ‘नमो पार्क’ की स्थापना भी की जाए।

यह आयोजन प्रधानमंत्री, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व, कृतित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर समाज के गरीब, वंचित और शोषित वर्गों की सेवा का सुअवसर है।

सीएम ने आगे कहा कि सेवा पखवाड़े का शुभारंभ 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगा। निर्देश दिया कि इस दौरान स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत मेले-प्रदर्शनी, युवाओं के बीच खेलकूद व चित्रकला प्रतियोगिताएं, मैराथन और प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रदर्शनी जैसे विविध कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजन करें।

Related posts

UP: अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत, राम मंदिर के लिए रवाना

Samagra Vichar

UP: सीएम योगी बोले- बापू और शास्त्री के सपनों को साकार कर रही डबल इंजन सरकार, दोनों विभूतियों को किया याद

Samagra Vichar

उत्तर प्रदेश में आय-जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने का बदला नियम, योगी सरकार ने कर दी ये व्यवस्था

Samagra Vichar

Leave a Comment