उत्तर प्रदेश

UP: ‘पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगी ‘नमो वन’ और ‘नमो पार्क’ की स्थापना…’ सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा

पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूपी में ‘नमो वन’ और ‘नमो पार्क’ की स्थापना होगी। सीएम योगी ने तैयारियों की समीक्षा करके अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रस्तावित सेवा पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ होने वाले सेवा पखवाड़ा में ‘नमो वन’ और ‘नमो पार्क’ की स्थापना भी की जाए।

यह आयोजन प्रधानमंत्री, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व, कृतित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर समाज के गरीब, वंचित और शोषित वर्गों की सेवा का सुअवसर है।

सीएम ने आगे कहा कि सेवा पखवाड़े का शुभारंभ 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगा। निर्देश दिया कि इस दौरान स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत मेले-प्रदर्शनी, युवाओं के बीच खेलकूद व चित्रकला प्रतियोगिताएं, मैराथन और प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रदर्शनी जैसे विविध कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजन करें।

Related posts

Thong jeans are just the latest weird fashion trend

Admin

अपर्णा यादव की मां सहित 5 पर FIR, जमीन घोटाले में लखनऊ पुलिस का एक्शन

Samagra Vichar

कौन हैं वो 6 खासमखास, जो मायावती के साथ रैली में मंच पर बैठेंगे! अलग से बिछाई जाएंगी छह कुर्सियां

Samagra Vichar

Leave a Comment