PET 2025: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन प्रदेश के 48 जिलों में शनिवार व रविवार को किया जा रहा है। दो दिन की परीक्षा में प्रदेश भर में 25,31,996 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
प्रदेश में समूह ग की परीक्षाओं के लिए अर्हकारी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन प्रदेश के 48 जिलों में शनिवार व रविवार को किया जा रहा है। दो दिन की परीक्षा में प्रदेश भर में 25,31,996 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसे लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व शासन-प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारी की गई है।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि रेलवे व परिवहन विभाग से संपर्क कर अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त बस व ट्रेन संचालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दोनों दिन दो पालियों में सुबह दस से 12 और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। हर पाली में लगभग छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।